सदभावना पार्क का एसडीएम ने किया निरीक्षण
चिलौली पठान रोड पर बने पार्क में अब बच्चों के लिए झूले लगेगे वही व्यायाम के लिए जिम भी लगेगा। एसडीएम ने पार्क का मुआयना किया। 37 प्रकार के आइटम लगने शुरू हो गए...
चिलौली पठान रोड पर बने पार्क में अब बच्चों के लिए झूले लगेगे वही व्यायाम के लिए जिम भी लगेगा। एसडीएम ने पार्क का मुआयना किया। 37 प्रकार के आइटम लगने शुरू हो गए है।
एसडीएम अमित आसेरी ने नगर के चिलौली पठान रोड स्थित सदभावना पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने वह जगह भी देखी जहां बच्चों के लिए झूले व ओपन जिम लगेगी। यह आइटम आगरा की एक कंपनी लगा रही थी। एसडीएम ने कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए और कहा कि गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। एसडीएम ने बताया कि 6 साल से 16 साल के किशोरों के लिए झूले लगाए जा रहे है वही ओपन जिम भी लगवाई जा रही है। 37 प्रकार के आइटम लगेगे। कार्य शुरू हो गया है। सारा सामान ब्लाक कार्यालय में रखवा दिया गया है। इस दौरान उन्होंने पार्क में साफ सफाई के भी निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।