हवन पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्यामनगर में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ। विद्यालय अध्यक्ष और प्रबंधक सहित अन्य ने हवन में आहूतियां डालीं। दूसरी ओर, जेएनवी रोड पर...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। सरस्वती विद्या मदिर इंटर कालेज श्यामनगर में हवन पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। विद्यालय अध्यक्ष उदयपाल सिंह, सह प्रबंधक रामगोपाल चौहान, प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेयी, श्रीनरायन मिश्रा और भइया बहनो ने हवन मेंं आहूतियां डालीं। यज्ञाचार्य आलोक दीक्षित ने हवन पूजन कराया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जेएनवी रोड पर सीसीटीवी निगरानी मे प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हुयी। इसमें 191 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी ने जानकारी दी। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ल, कुलदीप बाजपेयी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।