ग्रामीण की बाइक उठा ले गए
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। शौच को गए एक ग्रामीण की बाइक उठा ली गई इसको लेकर नवाबगंज

फर्रुखाबाद। शौच को गए एक ग्रामीण की बाइक उठा ली गई इसको लेकर नवाबगंज थाना पुलिस से शिकायत की गई है पुलिस इसमें जांच पड़ताल कर रही है। थाना शमसाबाद के गांव आलेपुर निवासी दिनेश कुमार सोमवार शाम लगभग 7 बजे थाना जहानगंज के गांव राजेपुर टप्पा मंडल निवासी अपने साले धर्मेंद्र सिंह की बाइक लेकर थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी अपने बहनोई के घर शादी समारोह की दावत में शामिल होने जा रहे थे। दिनेश सलेमपुर त्योरी में बनी पानी की टंकी के पास पहुंचकर बाइक को वहीं खड़ा करके शौच करने चले गए। दिनेश जब शौच करके वापस आए तो उन्हें बाइक गायब मिली। दिनेश ने बाइक को काफी ढूंढा लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार दिनेश कुमार अपने साले और बहनोई के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।