186 लाख रुपये से होगी नौ सड़कों की मरम्मत
Farrukhabad-kannauj News - कों का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाएगा । इसके लिए प्रांतीय खंड के द्वारा टेंडर पास कर दिए गए हैं 186 लाख रुपए से 18.6 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत किया जा
फर्रुखाबाद संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खराब सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द कराया जाएगा। इसके लिए प्रांतीय खंड के द्वारा टेंडर पास कर दिए गए हैं 186 लाख रुपये से 18.6 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत किया जाएगा यह वह सड़के हैं जिन पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार की जा चुकी थी। 2022 के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रांतीय खंड के द्वारा इन सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद जनपद में नौ सड़कों के टेंडर ठेकेदारों को दिए गए हैं। इन सड़कों पर कार्य करने के लिए सभी ठेकेदारों को दो माह का समय दिया गया है। जल्द ही इन सड़कों पर कार्य शुरू हो जाएगा। कौन कौन सी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी इसमें कायमगंज रसूलपुर संपर्क मार्ग, उधररनपुर से उतरौला होते हुए गदनपुर तुर्रा तक संपर्क मार्ग,चंदनपुर लिंक मार्ग,खुदागंज गढ़िया के किमी दो से नगला केसरी संपर्क मार्ग,रजीपुर उधरनपुर से मितपुर मार्ग,धीरपुर पखना श्रमदान नवीगंज रोड से किमी 17 से सिनौरा ईश्वरी संपर्क मार्ग, गंगादरवाजा से खानपुर संपर्क मार्ग, नीवलपुर संपर्क मार्ग, फर्रुखाबाद घटियाघाट मार्ग से ग्राम धीमरपुरा संपर्क मार्ग तक इन सभी 9 सड़कों पर विशेष मरम्मत कार्य जल्द कराया जाएगा। जिसमें धीमरपुरा संपर्क मार्ग पर रहने वाले स्थानीय लोग 20 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत के लिए इंतजार कर रहे थे। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने शहर से सटे गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी को सौंपा था। प्रस्ताव शासन से मंजूर होने के बाद ठेकेदारों के टेंडर पास कर दिए गए हैं। जल्द ही इन सड़कों पर कार्य होना शुरू हो जाएगा। जिन नौ सड़कों की मरम्मत होगी उनकी हालत कई वर्षों खराब थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।