Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादRise in Viral Fever Exploited by Unregistered Clinics and Pathologies in Mohammadabad

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही अवैध पैथालॉजी

मोहम्मदाबाद में मौसम के बदलते मिजाज के साथ वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। झोलाछाप क्लीनिक और अवैध पैथोलॉजी इसका फायदा उठा रहे हैं। मरीजों को ठगने और गलत इलाज देने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 1 Sep 2024 11:29 PM
share Share

मोहम्मदाबाद ,संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज के साथ वायरल बुखार का प्रकोप जोरों पर चल रहा है l ऐसे में झोलाछाप क्लीनिकों तथा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कई अवैध पैथोलॉजी (लेबों) की बल्ले बल्ले हैं l कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक सैकड़ा से अधिक झोलाछाप क्लीनिक संचालित है l वही अकेले मोहम्मदाबाद कस्बे में लगभग 18 से अधिक अवैध पैथौलॉजी संचालित हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनगिनत अवैध पैथोलॉजी संचालित है l वायरल बुखार से परेशान मरीजों के झोलाछाप के पास जाने से उनके बल्ले बल्ले हैं l झोलाछाप तथा अवैध पैथोलॉजी की आपस में साथ गांठ के चलते परेशान मरीज लगातार ठगे जा रहे हैं l अवैध पैथोलॉजी झोलाछापों को मोटा कमीशन देते हैं l जिस कारण झोलाछाप क्लीनिक मनमाने तरीके से अवैध पैथोलॉजी संचालकों से रिपोर्ट निकलवा कर मरीजों को डरा कर खुले आम उनसे लूट कर रहे हैं l जब मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है तो उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेज देते हैं l कस्बा मोहम्मदाबाद में कई अवैध क्लीनिक संचालित है l सुबह से ही मरीजों की भीड़ उन पर लग जाती है l मरीज के आते ही झोलाछाप मरीजों से रुपए ऐंठने के लिए ग्लूकोज की बोतल तत्काल प्रभाव से लगा देते हैं l ऐसे में हालत बिगड़ने पर कई बार मरीजों की मृत्यु भी हो जाती है l लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने कभी इस बात का संज्ञान नहीं लिया l थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो उसने नजदीकी झोलाछाप को दिखाया l झोलाछाप रुपए ऐंठने के लिए लगातार ग्लूकोज की बोतल लगता रहा l हालत गंभीर होने उसने उक्त व्यक्ति की पत्नी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई l उक्त व्यक्ति ने संबंधित चौकी में झोलाछाप के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया l लेकिन झोलाछाप के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई l आज तक उक्त व्यक्ति न्याय पाने की गुहार में इधर-उधर भटक रहा है l उक्त व्यक्ति ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को न्याय पाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें