शाहपुर के पास पुलिया बनने से मिलेगी राहत
Farrukhabad-kannauj News - कंपिल के शाहपुर गांव के पास पुलिया बनने से ग्रामीणों को राहत मिली है। तेज बहाव से कट गई सड़क के कारण ग्रामीणों को 7 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा था। अब नए पुलिया के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और...
कंपिल, संवाददाता शाहपुर गांव के पास पुलिया बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इससे आवागमन सुगम होगा। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहपुर के पास बाढ़ के तेज बहाव से सड़क कट गयी थी। इससे आसपास के मधवापुर, पथरामई, पलितपुरा, मधवापुर, हमीरपुर मजरा जाट आदि दर्जन भर गाँव के ग्रामीणों के वाहन गाँव तक़ नहीं पहुंच पा रहे थे। स्कूली वाहन गाँव तक़ न पहुंचने से परिजनों को परेशानी हो रही थी। उन्हें 7 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर पुलिया पार कर वाहन तक़ छोड़ने जाना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए दो माह पहले पीडब्लूडी को काम सौपा गया था। अब पुलिया बनकर तैयार हो गयी। इससे ग्रामीणों को राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि अब आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।