रुनी चुरसई में प्रधान पद की पनर्मतगणना के दिए आदेश
फर्रुखाबाद में, उपजिलाधिकारी ने कमालगंज ब्लाक के रुनी चुरसई में प्रधान पद की पुर्नमतगणना का आदेश दिया है। प्रतिभा देवी ने याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। पुर्नमतगणना की तारीख 18 नवंबर...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय ने कमालगंज ब्लाक के रुनी चुरसई में प्रधान पद की पुर्नमतगणना के आदेश जारी किए हैं। बिरिया नगला गांव की प्रतिभा देवी ने प्रधान पद की पुर्नमतगणना कराये जाने की याचिका दायर की थी।इसे एसडीएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। पुर्नमतगणना कराये जाने को तारीख भी 18 नवंबर नियत कर दी गयी है। प्रतिभा देवी ने वाद इस कथन के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किया था कि उसने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था।जांच में वैधपाये जाने पर चुनाव चिन्ह कन्नी आवंटित किया गया था। चुनाव 29 अप्रैल 2021 को हुआ था। ग्राम पंचायत में 2599 के सापेक्ष 1620 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। आरपी डिग्री कालेज में 2 मई 2021 को मतगणना हुयी थी।ग्राम पंचायत की मतगणना वर्णमाला के क्रमानुसार होने के कारण मतपेटिकाओं का नंबर मतगणना टेबिल संख्या 17 पर 2/3मई 2021 की रात से प्रारंभ हुयी।मतगणना के समय महावीर को प्रधान पद पर अवैधानिक तरीके से जिताने के लिए मतगणना कर्मियों ने गलत तरीके से उसके मत पत्र को प्रतिक्षेपित मत पत्र में शामिल किए गए जिससे कि उसे नुकसान पहुंचे। अवैधानिक तरीके से महावीर को प्रधान पद पर जिताने का काम किया गया। इसको लेकर आपत्ति भी जतायी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।