Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRapid spread of corona in the village 24 were found infected

गांव में तेजी से कोरोना का प्रसार, 24 संक्रमित पाए गए

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना का प्रसार तेजी से गांव में फैल रहा था। जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 9 May 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना का प्रसार तेजी से गांव में फैल रहा था। जहां शनिवार को कायमगंज नगर व क्षेत्र में एक भी केस नही मिला था। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव की अच्छी खासी संख्या हो गई। यदि कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट को देखे तो लखनपुर में 7 वर्षीय बालक, कायमगंज निवासी 33 वर्षीय महिला, दत्तूनगला में 27 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला व 46 वर्षीय ग्रामीण, गांव अलादादपुर निवासी 38 वर्षीय ग्रामीण, कायमगंज निवासी 27 व 36 वर्षीय युवक, ललई में 38 वर्षीय युवक, जौरा में 21 वर्षीय युवती, चिलौली में 60 वर्षीय महिला, त्योरखास में 21 वर्षीय महिला, अताईपुर में 32 वर्षीय युवक व अताईपुर जदीद 23 वर्षीय महिला, श्यामागेट 30 वर्षीय महिला, ट्रांसपोर्ट चौराहा 37 वर्षीय युवक, अल्लापुर में 35 वर्षीय ग्रामीण, 60 वर्षीय वृद्वा, 40 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय बालक कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इसके बाद तम्बाकू गोदाम में बीते दिनों एक पल्लेदार पाजिटिव पाया गया था इसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने जांच की तो रिपोर्ट में शाहजहांपुर जनपद के मिर्जापुर निवासी 54 वर्षीय ग्रामीण, 26 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय ग्रामीण, 42 व्यक्ति, 26 युवक कोरोना पाजिटिव पाए है। इससे कहा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से पांव पसार चुका है। यदि आज आए पाजिटिव लोगो पर नजर डाली जाए तो अकेले ग्रामीण क्षेत्र में 24 ग्रामीण कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें सर्वाधिक अलापुर में 4, नगर से सटे दत्तूनगला में तीन, अताईपुर में दो पाजिटिव निकले है। जबकि नगर में तीन पाजिटिव केस पाए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें