Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsProcession for Hazrat Maula Ali s Birth Anniversary to be Held in Farrukhabad

मौला अली की यौम ए पैदाइश पर निकाला जाएगा जुलूस

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में हजरत मौला अली की यौम ए पैदाइश पर जुलूस ए मौला अली निकाला जाएगा। इस जुलूस में कई मौलाना और शायर शामिल होंगे। आयोजकों ने तैयारियों की बैठक की और जुलूस लाल दरवाजा से शुरू होकर दरगाह हजरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 12 Jan 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। हजरत मौला अली की यौम ए पैदाइश पर जुलूस ए मौला अली निकाला जायेगा। मंगवार को जुलूस ए मौला अली में कई मौलाना और शायर शामिल होंगे। तीन मरकजी गाड़ियां और पांच घोड़े भी शामिल रहेंगे। जुलूस ए मौला अली को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आयोजकों ने रविवार को मोहल्ला घेर शामू खां स्थित आफताब हुसैन के निवास पर बैठककर जुलूस ए मौला अली की तैयारियों की रूपरेखा बनाई। सुनहरी मस्जिद के इमाम मोहम्मद अब्बास ने बताया कि मौला अली ने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलने की जरूरत है। मौलाना फरहत अली जैसी ने बताया कि मौला अली के बताए गए रास्तों पर चलकर जिंदगी को संवारा जा सकता है। आफताब हुसैन ने बताया जुलूस ए मौला अली लाल दरवाजा से निकाला जायेगा और यह दरगाह हजरत अब्बास तक जाएगा। पप्पन मियां बारसी ने बताया कि जूस में मौलाना सैफ अली जैदी की मुख्य तकरीर होगी इसके अलावा मकनपुर के शायर मीशम जैदी कलाम पढ़ेंगे। इस मौके पर बारिश अली मिन्ना खां, बिलाल शफीकी, सैफ हुसैन, अंकुर मिश्रा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें