भेदभाव से न करें कार्य पात्र को दिलाएं आवास
मोहम्मदाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन हुआ। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने प्रधानों को बिना भेदभाव पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने...
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया l गोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा प्रधानों ने प्रतिभा किया l गोष्ठी के विशेष अतिथि भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई प्रधान को माना गया है l आप लोग बिना भेदभाव के पात्र व्यक्तियों के नाम आवास की सूची में सम्मिलित कराएं l पार्टी बंदी से बाहर निकलकर काम करें तथा डिमांड के अनुरूप पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर ससमय विकासखंड कार्यालय में जमा करें ताकि हर पात्र व्यक्ति को आवास का लाभ मिल सके l विधायक ने कहा कि अगर भेदभाव से काम करेंगे तो जनता एक दिन आपको नकार देगी l उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी वोटो की राजनीति नहीं की है l हमेशा सेवा भाव से हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के काम किया है l खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा ने प्रधानों को आवास के अपात्र 10 मानकों तथा सूची में स्वत शामिल होने वाले पांच मानको एवं प्राथमिकता सूची के मानकों के बारे में बताया l इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने विशेष अतिथि भोजपुर विधायक को विकास खंड परिसर में बना मॉडल प्रधानमंत्री आवास दिखाया l इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ,प्रधान तथा विकास खंड के कर्मचारी मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।