बेहतर ढंग से करें व्यवस्थायें, लापरवाही न हो
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट के माघ मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं। गुरुवार की
फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट के माघ मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं। गुरुवार की देर शाम एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे।मेला व्यवस्थापक को बुलाकर अब तक की तैयारियों को लेकर जानकारी की। मेले के रास्तों को लेकर कहा कि रास्ते ठीक से बनाये जायें इसमें कोईलापरवाही न हो। लोगों को निकलने में किसी तरह की दिक्कत नही होनी चाहिए। हैंडपंप, शौचालय का भी काम समय से पूरा किया जाये। कहीं कोईसमस्या हो तो तुरंत बतायें। सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय ने सुरक्षा को लेकर मेला प्रभारी संजय राय को निर्देशित किया। मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया कि मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। बिजली के लिए लाइन डाली जा रही है। रास्ते बनाये जा रहे हैं। इन पर बराबर नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।