Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPower Supply Maintenance Tree Branch Trimming for Safety Against Storm Damage

पेड़ों की कटाई-छंटाई के चलते दो घंटे बंद रहा कुटरा फीडर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । बिजली िनगम ने गुरुवार को तारों के ऊपर से गुजर रही पेड़ों

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 9 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ों की कटाई-छंटाई के चलते दो घंटे बंद रहा कुटरा फीडर

फर्रुखाबाद । बिजली िनगम ने गुरुवार को तारों के ऊपर से गुजर रही पेड़ों की डालियों की छटाई का कार्य करवाया। ताकि आंधी पानी से यह डालियां तारों को नुकसान न पहुंचा सके। ऐसे में फाल्ट की दिक्कतें नहीं आ सकेंगी और तार भी सुरक्षित हो जाएंगे । नगर के एक्एसईएन बृजभान सिंह ने बताया 132 केवी से 33 केवी की लाइन कुटरा फीडर तक पेड़ों के बीच गुजरने वाली लाइन के पेड़ों की छटाई का कार्य किया गया। जिसके चलते दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही । पेड़ो की वजह से बिजली आपूर्ति में काफी दिक्कत आती हवा चलने पर काफी ट्रिपिंग होती है इसी के चलते पेड़ों की छटाई का कार्य किया गया।

बता दें कि आंधी पानी आने पर अक्सर बिजली गुल हो जाती है और पूरी पूरी रात बिजली गायब रहती है। बिजली कटने पर लोगों को उमस भरी गर्मी में िदक्कत होती है। इसकी एक खास वजह पेड़ों के पास से गुजरने वाले तार डालियों में फंस कर टूटना होता है, जिससे घंटों आपूर्ति बाधित रहती है।आंधी पानी के दौरान होने वाली क्षति से निटपने का प्लान बना लिया गया है। इसके लिए पेड़ों के बीच से या उनके पास से गुजरे तारों को सुरक्षित रखने के लिए डालियों की छंटाई का काम शुरू करा दिया गया है। जर्जर तारों को बदला जा रहा है। ताकि परेशानी से बचा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें