मुख्य लाइन में फाल्ट से बत्ती गुल, क्षेत्र में हाहाकार
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। बिजली की मुख्य लाइन में फाल्ट आने से गुरुवार की सुबह शमसाबाद
शमसाबाद, संवाददाता। बिजली की मुख्य लाइन में फाल्ट आने से गुरुवार की सुबह शमसाबाद का बिजली उपकेंद्र बंद हो गया। इससे नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के एक सैकड़ा गांव में बिजली को लेकर हाहाकार मच गया।सुबह को पानी की आपूर्ति भी बिगड़ गयी। तीन घंटे की कवायद के बाद बत्ती चालू हुयी तब जाकर लोगों को राहत मिली। सुबह 5 ़55 बजे अचानक नगर और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। भोर मे घना कोहरा था ऐसे में बिजली कर्मी फाल्टढूंढने के लिए नहीं निकले।सुबह सात बजे करीब उपभोक्ताओं ने बिजली न आने पर उपकेंद्र से संपर्क साधा तो मुख्य लाइन में फाल्ट होने की जानकारी दी गयी। इस पर बिजली टीम को उतारा गया। टीम ने मुश्किल से फाल्ट ढूंढा तब कहीं जाकर सुबह 10 ़़30 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हुयी। बिजली न मिलने से उपकेंद्र से जुड़े एक सैकड़ा गांव के अलावा नगर के 19 वार्डो में दिक्कतें रहीं। एसएसओ ने बताया कि मुख्यलाइन में फाल्टआ गया था जिसके चलते बिजली की आपूर्ति बाधित हुयी।
बदली गयी बंच केबिल, बंद रही बत्ती
शमसाबाद।
नगर के तीन मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं को बेहतर मिले इसके लिए बंच केबिल डालने का काम किया गया। तराई, चौखंडा, मझली हवेली मोहल्ले में बंच केबिल बदलने के चलते सुबह से बिजली की आपूर्ति बंद की गयी। उपभोक्ताओं को बताया गया कि केबिल के बदलने के बाद बिजली की आपूर्ति बेहतर मिलेगी। केबिल बदलने के बाद शाम को आपूर्ति बहाल की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।