सिपाही ने खून देकर बचायी महिला की जान
राजेपुर में प्रसव के बाद एक महिला की हालत बिगड़ने पर, उसके भतीजे ने यूपी 112 पर मदद मांगी। सिपाही अंकित कुमार ने एक यूनिट खून दान देकर महिला की जान बचाई। सिपाही के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने खूब...
राजेपुर, संवाददाता। प्रसव के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गयी। उसे खून की जरूरत थी। ऐसे में घबराये उसके भतीजे ने जब यूपी 112 पर जानकारी दी तो पीआरबी कर्मी सिपाही ने एक यूनिट खून दान देकर महिला की जान बचायी। सिपाही के इस सराहनीय कार्य से आमजन ने खूब प्रशंसा की। राजेपुर राठौर निवासी शिवम ने गुरुवार की शाम 3.30 बजे यूपी 112 पर जानकारी दी कि उसकी चाची मसेनी चौराहे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं उनकी डिलीवरी हुयी है। उनके शरीर में ब्लड काफी कम है। ऐसे में ब्लड की तत्काल आवश्यकता है। इस सूचना पर सिपाही अंकित कुमार ने इसे बड़े ही गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर एक यूनिट खून दान किया। सिपाही के इस अच्छे कार्य को देखकर लोगों ने उसकी खूब प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।