Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPolice Investigate 30 Lakh Theft from Farmer s Home in Mohammabad

तीस लाख की चोरी में चोरों को तलाश रही पुलिस की निगाह

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद, संवाददाता। किसान के घर हुयी तीस लाख की चोरी में पुलिस चोरों को तलाश कर रही है। तीन टीमें खुलासे के लिए लगी हुयी हैं। चार संदिग्धों से पूछ

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
तीस लाख की चोरी में चोरों को तलाश रही पुलिस की निगाह

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। किसान के घर हुई तीस लाख की चोरी में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। तीन टीमें खुलासे के लिए लगी हुई हैं। चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अब तक पुलिस के हाथ चोरी को लेकर खाली हैँ। ऐसे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। धीरपुर गांव निवासी रामचंद्र सिंह के घर से चोरों ने 25 अप्रैल की रात 30 लाख रुपये के जेवर और नगदी पार कर ली थी। इसको लेकर पुलिस को जानकारी देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। चोर घर से बक्सा, अलमारी का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, बिछिया, अंगूठी, चेन, कान के जेवर सहित नगदी ले गए थे। इस घटना से आस पास के लोग भी परेशान हैं। उनकी भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर चोर कहां के आ गए हैं। करीब 32 लाख रुपये की चोरी हुई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं। तीन टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं। चार संदिग्धों को उठाकर पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीम खुलासे में लगी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इसके लिए प्रयास चल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें