खेत की मेड़ तोड़कर फसल जोती, जमीन पर कब्जा
फर्रुखाबाद। संवाददाता कमालगंज में खेत की मेड़ तोड़कर सरसों की फसल जोतने और जमीन
फर्रुखाबाद। संवाददाता कमालगंज में खेत की मेड़ तोड़कर सरसों की फसल जोतने और जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजेपुर सरायमेदा निवासी सैनिक मोहम्मद कलीम ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि माता चमन आरा बेगम के नाम रानूखेड़ा में जमीन है। इस की पैमाइश पूरी हो चुकी है। परिवारीजनो और भाई ने खेत के चारों तरफ सीमेंटेड पोल और बांधकर तारबंदी की थी। खेत में सरसों की फसल बोयी गयी थी। फसल बोने के बाद प्रधान नसरतपुर नूर आलम, कमरुल खां, आफताव आलम व कुछ अज्ञात लोगों ने खेत की मेड़ तोड़कर सीमेंटेड पिलर तोड़ दिये और सरसों की फसल जोतकर जबरन कब्जा कर लिया। इसकी जानकारी पर परिजन प्रधान की दुकान पर पहुंचे जहां प्रधान ने खेत नहीं जोतने की धमकी दी। पुलिस ने सैनिक की तहरीर पर प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।