इलाज नहीं मिला तो कॉल कर इमरजेंसी में बुला ली पुलिस
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद सड़क हादसे में घायल एक चालक के इलाज को लेकर परिजन...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
सड़क हादसे में घायल एक चालक के इलाज को लेकर परिजन परेशान हो गए। इलाज की व्यवस्था ठीक न होने पर परिजनों ने यूपी 112 पर काल कर पुलिस बुला ली। स्वास्थ्य कर्मियों से परिजनों की नोकझोंक भी हुई। पुलिस कर्मी समझाकर लौट गए।
किदवईनगर निवासी सोनू टेम्पो चलाते हैं। शनिवार की शाम वह अपने टेम्पो पर पांच सवारियों को बैठाकर माघ मेले में जा रहे थे। जब वह हाईवे पर एआरटीओ दफ्तर के नजदीक से गुजर रहे थे कि तभी कार पर भिड़ंत हो गई। इसमें सवारियों के साथ सोनू भी घायल हो गए। सोनू की हालत गंभीर देख लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी पर भाई दीपक, मां सीता व परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। रविवार की सुबह परिजनों ने आरोप जड़ा कि रात में जब सोनू भर्ती हुए उसी समय डॉक्टर ने देखा। इसके बाद कोई देखने तक नहीं आया। जबकि उसकी हालत बिगड़ रही है। मेडिकल भी नहीं किया गया है। सुबह को मौसेरे भाई योगेश ने यूपी 112 पर काल कर दी जिस पर पुलिस की टीम अस्पताल की इमरजेंसी के कक्ष में पहुंची। परिजनों ने इलाज की व्यवस्था ठीक न होने का आरोप जड़ा। स्वास्थ्य कर्मियों से परिजनों की नोकझोंक हुई। समझा बुझाकर पुलिस कर्मी लौट आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।