फर्रुखाबाद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर पुलिस की जांच पड़ताल
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में अमृतपुर पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की। कई पतंग दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने चाइनीज मांझा बेचा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।...
फर्रुखाबाद। चाइनीज मांझे को पकड़ने के लिए अमृतपुर पुलिस ने कई पतंग की दुकानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उनके यहां विक्रय मांझे की डोर को हाथों में लेकर जांचा और परखा साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी दुकानदार चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस की जांच के दौरान पतंग बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकान से मांझा समेटते हुए नजर आए। यह खतरनाक मांझा लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। पतंग उड़ाने वाले बच्चों की उंगलिया कट जाती हैं। पशु पक्षी घायल हो जाते हैं और जो लोग जरा भी लापरवाही करते हैं उनके हाथ व पैरों में मांझे की रगड़ से गहरे जख्म हो जाते हैं। सड़कों पर पड़ा हुआ यह चाइनीज मांझा और भी खतरनाक हो जाता है। राह चलते लोग इसमें उलझ जाते हैं और उनके पैरों में जख्म हो जाते हैं। अगर पुलिस इसी तरीके से सख्त-रुख अख्तियार करें तो कोई भी पतंग बेचने वाला दुकानदार चाइनीज माझा बेचने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की कि अगर कोई दुकानदार प्रतिबंधित मांझा बेच रहा है तो उसकी जानकारी गुप्त रूप से दी जाए जिससे उस दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने जांच के दौरान पतंग बिक्री करने वाले दुकानदारों को समझाया गया है। कहा अगर कोई प्रतिबंधित मांझा बेचते हुए पाया जाता है तो पुलिस उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।