फोन हैक कर धन अर्जित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद पुलिस और सायबर सेल ने आम लोगों के फोन हैक कर गैर कानूनी ढंग से धन अर्जित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। तीन नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश जारी है। गिरोह...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। पुलिस और सायबर सेल की टीम ने आम लोगों का फोन हैक कर गैर कानूनी ढंग से धन अर्जित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन नाबालिग समेत छह लोगों को दबोच लिया। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। नवाबगंज थाने के इस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को सिकंदरपुर निवासी शकुंतला देवी ने जानकारी दी थी कि उसके व उसके ड्राइवर मनोज निवासी जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट का मोबाइल धोखाधड़ी करके व्हाट्सएप को किसी एप पर एड कर दिया गया जिससे मोबाइल हैक कर गोपनीय और पर्सनल सूचनायें अज्ञात व्यक्ति को भेजकर पैसा कमाया गया। इस पर पुलिस की टीम ने आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें एक गांव के रहने वाले राहुल समेत 9 लोगों को आरोपित बनाया गया था। इस मुकदमे की विवेचना शुरू की गयी। सायबर तकनीकी जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आयीं। इसके चलते पुलिस ने तीन नाबालिग समेत छह लोगों को इसमें दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब संयुक्त रूप से पूछताछ की तो पता चला कि एक नेटवर्क में कई व्यक्तियों की संलिप्तता है। समाज विरोधी संगठित सायबर अपराधियों द्वारा डेटा चोरी करना व अन्य अवैध गतिविधियों के उददेश्य से शिक्षित नवयुवकों को घर बैठे पैसा कमाने का आफर देकर एक एप के माध्यम से जनता के लोगों के व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर लिये जाते हैं और उनको प्रति हैक एकाउंट 24 घंटे पर छह रुपये दिये जाते हैं। जो हैकरों के खाते में आते हैं। इस तरह से एप को संचालित करने वाले लोग व्हाट्सएप एप एकाउंट के डेटा चोरी करते हैं और अवैध गतिविधियों को संचालित करने में उपयोग करते है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तीन नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़़ा गया। अन्य लागों की तलाश की जा रही है। जो नाबालिग थे उन्हें थाने से ही छोड़ा गया है। अन्य पर कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले में बताया कि सायबर टीम इसमें काम कर रही है और भी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।