प्लाटून कमांडर को प्राइवेट बस ने कुचला, मौत
Farrukhabad-kannauj News - बदायूं रोड पर शुक्रवार दोपहर एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार होमगार्ड के प्लाटून कमांडर को कुचल दिया इससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। चालक बस को भगा ले जाने में सफल...
बदायूं रोड पर शुक्रवार दोपहर एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार होमगार्ड के प्लाटून कमांडर को कुचल दिया इससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। चालक बस को भगा ले जाने में सफल रहा।
बहादुरपुर गांव निवासी होमगार्ड के प्लाटून कमांडर गजराज सिंह कुशवाहा शुक्रवार दोपहर में बाइक पर सवार होकर नगलाहूशा के एक कालेज में विश्वविद्यालय की परीक्षा ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। जब वह बदायूं रोड पर राजेपुर कस्बे के निकट एक पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे कि तभी पीछे की ओर से आ रही एक लाल रंग की प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे गजराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस को चालक तेज रफ्तार से भगा रहा था। घटना हुई तो बाइक के साथ प्लाटून क मांडर गिर पड़े। चालक ने गाड़ी को उनके ऊपर से निकाल दिया जिससे सिर कुचल गया। घटना की जानकारी पाकर राजेपुर एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की खबर परिजनों को दी गई। पुलिस ने मुख्य रोड पर भीड़भाड़ को देखते हुए एंबुलेंस को खबर दी और गजराज के शव को यहां से हटवाकर भिजवाया गया। भाई कुलदीप के अलावा पत्नी सोनू, बेटा अनुराग व परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। त्योहार के बाद घटना से परिजन बुरी तरह टूट गए हैं। वहीं जानकारी पाकर होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।