Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादPharmacy Inspection in Farrukhabad Notices Issued for Violations

दो मेडिकल स्टोर पर छापा, कमी मिलने पर दिया नोटिस

फर्रुखाबाद में औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। अभय मेडिकल स्टोर में विक्रय बीजक की कमी और संदिग्ध औषधियों के अभिलेख नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया। दुबे मेडिकल स्टोर पर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 Oct 2024 11:03 PM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापे मारी की। यहां मिली कमियों के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ नगला दीना फतेहगढ़ स्थित अभय मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध औषधि के क्रय विक्रय अभिलेख तलब किए गए। विक्रय बीजक तैयार नहीं था। इसके अलावा अन्य कमियां भी पायी गयीं। टीम ने इसके बाद नगलादीना भोलेपुर स्थित दुबे मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर प्रोपराइटर व फार्मासिस्ट दोनों ही अनुपस्थित पाये गये। फर्म पर उपस्थित विशाल नामक युवक के द्वारा दवाओं को विक्रय किया जा रहा था। बिना बीजक जारी हो रहे क्रय विक्रय को देखकर टीम नाराज हुयी। फर्म के अंदर कालातीत औषधियां बिना उचित लेबल के भंडारित पायीं गयीं। टीम ने दोनों मेडिकल संचालकों को कमियों पर नोटिस जारी किया है। साथ ही चेतवनी दी है कि बिना फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधियों को विक्रय न किया जाये। कालातीत दवाइयों का निस्तारण नियमानुसार करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें