अस्पताल में हेल्थ एटीएम बना शोपीस, नहीं होते एक्स-रे
। मोहम्मदाबाद । मौसमी बीमारी के इस सीजन में बीमारों को इलाज के िलये इंतजार करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में प्रतिदिन लग
मोहम्मदाबाद । मौसमी बीमारी के इस सीजन में बीमारों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में प्रतिदिन लगभग 200 से लेकर 250 मरीज आ रहे हैं l ज्यादातर मरीज बुखार खांसी जुकाम के हैं l डॉक्टर के न होने पर फार्मासिस्ट भी मरीज को देखते हैं तथा दवा लिख रहे हैं l अस्पताल में रोज लगभग 3 से 4 मरीजों को टाइफाइड निकल रहा है l फार्मासिस्ट के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग सभी दवाइयां उपलब्ध हैं इसके बावजूद भी मरीज को बाहर से दवा लानी पड़ रही है l नगला पूठा निवासी सुरेंद्र सिंह अपने 10 वर्षीय बेटे पुत्र अविश को कुत्ता काटने पर इंजेक्शन लगवाने आए तो उन्हें निडील बाहर से लानी पड़ी तथा एक सीरप भी बाहर से खरीदना पड़ा l अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड़ो पर चादर नहीं पड़ी थी तथा मरीज व उनके तीमारदार गर्मी में पंखे ना चलने के कारण परेशान थे l संतोषपुर निवासी अवनीश की पत्नी अंजली एवं नगला तरा निवासी मकरंद की पत्नी सोमवती ने बताया कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की तरफ से खाने में कुछ नहीं दिया जाता है l सुबह 10:45 पर जब महिला वार्ड की पड़ताल की तो उसके बाद गर्भवती महिलाओं को नाश्ते के तौर पर एक ब्रेड का पैकेट, एक सेब तथा 200 एमएल दूध दिया गया l अस्पताल में मौजूद एक्स-रे रूम बंद था l टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने के कारण मरीज का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है l ऐसे में मरीजों को बाहर से एक्स-रे करना पड़ रहा है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लैब टेक्नीशियन महेश कुमार ने बताया की अस्पताल में मलेरिया ,टाइफाइड ,डेंगू , शुगर आदि की जांच हो पा रही हैं l रोजाना लगभग तीन से चार टाइफाइड के मरीज आते हैं l लाखों की कीमत से पूर्व में खरीदी गई हेल्थ एटीएम मशीन अस्पताल में शोपीस बनी हुई है l हेल्थ एटीएम से बीपी , लंग्स ,टेंपरेचर ,ब्लड, शुगर आदि की जांच होती थी l एटीएम मशीन खराब हो जाने से शोपीस बनी हुई है l लैब टेक्नीशियन महेश कुमार ने बताया कि हेल्थ एटीएम में टेक्निकल दिक्कत है जिसके कारण वह बंद पड़ी है l कंपनी से बात की गई तो कंपनी वालों ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन वारंटी के बाहर हो गई है जिस कारण अब वह सही नहीं हो पाएगी l
इलाज के लिए करना होता इंतजार
मोहम्मदाबाद । अस्पताल में बुखार उल्टी दस्त की दवा लेने आई खेड़ा सिरौली निवासी जूली दीक्षित ने बताया की दो दिन से दवा ले रहे हैं लेकिन आराम नहीं मिला छह सितंबर की सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंच गई थी l लेकिन 10:30 बज जाने के बाद भी किसी डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा l धीरपुर निवासी गिरिजा देवी ने बताया कि वह 9:15 पर अस्पताल आ गई थी लेकिन 10:30 बजे तक उन्हें किसी भी डॉक्टर ने नहीं देखा l नगला दलजीत निवासी श्याम पाल अपनी पुत्री काजल की बुखार की दवा लेने आए काफी देर इंतजार करने के बाद उन्हें दवा मिली l
नाश्ता देने में देरी हो गई
मोहम्मदाबाद । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव ने बताया की हेल्थ एटीएम मशीन के लिए दो दिन बाद टेक्नीशियन आएगा । इसके बाद मशीन सही कर दी जाएगी l एक्स-रे के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्स-रे टेक्नीशियन तैनात नहीं है जिस कारण एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं l गर्भवती महिलाओं को खाना देने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को रोज की भांति खाना दिया जाता है l सुबह को नाश्ता देने में देरी हो गई है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।