Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादPantoon Bridge Delay Causes Hardships for Villagers at Ramganga River

रामगंगा पर नहीं बना पैंटून पुल, नाव से नदी पार कर रहे ग्रामीण

अमृतपुर, संवाददाता। रामगंगा नदी के महोलिया घाट पर अभी पैंटून पुल नहीं बन सका

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 21 Nov 2024 05:47 PM
share Share

अमृतपुर, संवाददाता। रामगंगा नदी के महोलिया घाट पर अभी पैंटून पुल नहीं बन सका है। इससे एक दर्जन से अधिक गांव के लोग दिक्कतों में हैं। खेतीबाड़ी के लिए नाव से नदी पार कर रहे हैं। ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाव से नदी पार करने में खतरा रहता है। लभेड़ा, करनपुर दत्त, बिरसिंंहपुर, अल्हादादपुर भटौली आदि गांव के लोग इन दिनों परेशान हैं। रामगंगा के महोलिया घाट पर पैंटून पुल अभी चालू नहीं हुआ है। ऐसे में यहां के लोग नाव से नदी पार कर रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत खेतीबाड़ी को लेकर हो रही है।आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों की खेती नदी के उस पार है। इस कारण खाद, बीज तक नाव के सहारे उस पर ले जाना पड़ रहा है। पैंटून पुल के लिए गाटर तो पड़े हुये हैं लेकिन अभी तक इसका काम क्यों नहीं शुरूकराया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीण भी समझ नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के अल्लागंज कस्बे में जाने के लिए 20 से 22 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। अल्लागंज में अनाज की मंडी है। पैंटून पुल बना नही हैइस कारण घूमकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पुल बनने से यह दूरी कम हो जाएगी। सुदेश, आकाश, रामअवतार,अमरपाल का कहना है कि छोटे छोटे बच्चे खेतों में खाना देने जाते है इससे डर रहता है।यदि पैंटून पुल चालू कर दिया जाये तो कोईिदक्कत नही रहेगी। ग्रामीणों ने जल्दसे जल्द पैंटून पुल शुरू किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्लूडी के अवर अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि पैंटून पुल के लिए कुछ लकड़ी क्षतिग्रस्त है। इसे मंगवाया गया है। पैंटून पुल शीघ्र ही तैयार करवाकर चालू कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें