Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsOld Pension Restoration Movement Continues in Farrukhabad Amid Tribute to Martyr Ram Ashish Singh

पुरानी पेशन बहाली न होने तक चुप बैठने वाले नहीं

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 7 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। संवाददाता अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुहिम जारी रखने का संकल्प लिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होती तब तक कर्मचारी शिक्षक चुप बैठने वाले नहीं हैं। शनिवार को राम आशीष सिंह की शहादत दिवस पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अटेवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जाटव ने कहा कि सात दिसंबर 2016 को पेंशन आंदेालन में पुलिस के लाठीचार्ज में डॉक्टर राम आशीष सिंह शहीद हो गये थे। इस दौरान माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग उठायी। प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि न तो एनपीएस और न ही यूपीएस शिक्षकों के हित में है।इसे तुरंत समाप्त किया जाये। कर्मचारी पुरानी पेंशन लेकर ही रहेंगे।जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान फूल सिंह शाक्य, सुधीर कुमार पाल, सपन कुमार, अखिलेश पांडेय, संजय यादव, जितेंद्र यादव, हिमांशु शुक्ला, विजेंद्र सिंह, मोहित कटियार, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें