चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पूरे दिन जूझते रहे अफसर

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था का दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 2 May 2021 11:41 PM
share Share

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था का दावा किया। इसके बाद भी कई प्रकार की अव्यवस्थाएं सामने आने पर दिन भर पुलिस और प्रशासन के अफसर जूझते रहे। प्रेक्षक ने मतगणना पर पूरी नजर रखी। कई केंद्रों का निरीक्षण भी किया। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। डीएम और एसपी सुबह से ही मतगणना केंद्रों के निरीक्षण को लेकर निकल गए और व्यवस्थाओं को ठीक रखने के लिए बराबर अधिकारियों को निर्देश देते रहे। कुछ केंद्रों पर वोटों की गिनती में देरी हुई तो डीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

मतगणना कर्मियों को तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि किसी बैलट पर कोई आपत्ति करता है तो उसको बैलट पेपर भी दिखा दिया जाए। डीएम ने मोहम्मदाबाद, कमालगंज, राजेपुर समेत विभिन्न मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। दो गज की दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कोविड नियमों की कोई अवहेलना करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी अराजकता की स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए। नतीजों के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकालेगा। प्रेक्षक भी लगातार मतगणना को लेकर अपडेट लेते रहे। कई केंद्रों पर जाकर मतगणना केंद्रों की निगरानी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें