नहीं खुले मेडिकल स्टोर

Farrukhabad-kannauj News - हॉट स्पॉट बनने के बाद प्रशासन दूसरे दिन भी यह व्यवस्था नहीं कर पाया कि नगर में लोगों को जरूरत का सामान कैसे मुहैया कराया जाए। ऐसे में कई लोग जरूरत के सामान को लेकर परेशान हुए। उन्हें अपने घरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 11 May 2020 04:18 PM
share Share
Follow Us on

हॉट स्पॉट बनने के बाद प्रशासन दूसरे दिन भी यह व्यवस्था नहीं कर पाया कि नगर में लोगों को जरूरत का सामान कैसे मुहैया कराया जाए। ऐसे में कई लोग जरूरत के सामान को लेकर परेशान हुए। उन्हें अपने घरों को चलाने की चिंता सताए जा रही है कि यदि यह लंबा खिंचा तो घर में खाना कैसे पकेगा। वहीं मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले। इससे जो बीमार हैं पहले से जिनकी दवा चल रही है उन्हें बड़ी दिक्कतें हुईं। ईओ आशीष कुमार ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि हॉट स्पॉट से बाहर के मेडिकल स्टोर खुलवाए जाएं। इस पर प्रशासन की जो गाइड लाइन मिलेगी उस पर आगे काम शुरू किया जाएगा। उन्होंनेबताया कि यदि किसी के आगे कोई समस्या होगी, जानकारी मिलेगी तो समाधान कराया जाएगा। फिलहाल अभी दुकानें और मेडिकल स्टोर पूरी तरह बंद रहेंगे। जब कि इस पर कोई निर्णय नहीं हो जाता है। ईओ ने बताया कि नगर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके लिए टीमें अपना काम कर रही हैं। साफ सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें