न मिले गले, न मिलाया हाथ, वीडियो कॉलिंग से ईद मुबारकबाद
फर्रुखाबाद। संवाददाता ईद का त्योहार पुरसुकून और सादगी के साथ मनाया गया। ईद की...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
ईद का त्योहार पुरसुकून और सादगी के साथ मनाया गया। ईद की सामूहिक नमाज न अदा कर घरों में नमाज अदा की गई। इसलिए ईदगाहें सूनी रहीं। इस मौके पर न गले मिले और न हाथ मिलाए गए।
लोगों ने एक दूसरे को मोबाइल, वीडियो कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से ईद की मुवारकबाद दी। कोरोना से खात्मे की दुआ की गई। शुक्रवार को ईद का त्योहार लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते घरों में रहकर मनाया गया। लगातार दूसरे वर्ष भी ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ी गई। इसका लोगों के चेहरे पर मलाल रहा। हालांकि जिले की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। शहर और ग्रामीण इलाकों में पुरसुकून माहौल में नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को वीडियो कॉल और मोबाइल से मुवारकबाद पेश की। नमाज बाद शहर और मुल्क से कोरोना के खात्मे के लिए दुआ की गई। घरो में भी नमाज पढ़कर लोगों ने कोरोना से निजात को दुआ की। शहर इमाम मुफ्ती मोअज्जम अली, मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी, मौलाना सदाकत हुसैन सैथली, शहर काजी मुताहिर अली नें कोरोना के खात्मे के लिए विशेष दुआ की। शहर में लोगों ने सेवइयों का लुत्फ उठाया और परिवार के साथ त्योहार मनाया। ग्रामीण इलाके में लॉकडाउन और कोरोना से बेफिक्र होकर एक दूसरे के घरों में पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी। उधर फतेहगढ़ में भी ईद का त्योहार बड़े ही सादगी के माहौल में मनाया गया। यहां भी ईदगाह में नमाज अदा नही की गई। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ नमाज अदा की और कोरोना से निजात को दुआ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।