फर्रुखाबाद में एनएचएम के संविदा कर्मियों को दीपावली से पहले तोहफा
फर्रुखाबाद में एनएचएम के 724 संविदा कर्मियों को दीपावली से पहले 5% वेतन वृद्धि मिली है। हालांकि, कर्मियों का कहना है कि यह वृद्धि कम है और इसे 10% होना चाहिए था। स्वास्थ्य विभाग लापरवाह कर्मियों की...
फर्रुखाबाद। लंबे समय से अपने वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठा रहे एनएचएम के संविदा कर्मियों को दीपावली से पहले स्वास्थ्य विभाग ने तोहफा दिया है। जनपद के 724 कर्मियों के वेतन में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे एनएचएम कर्मी खुश हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे संविदा कर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो सही से कार्य नहीं करते हैं। इसको लेकर प्रमाण पत्र एमओआईसी से मांग लिया गया है। एनएचएम में कार्य कर रहे संविदा कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। मगर अपनी समस्याओं पर हीला हवाली से उनमें नाराजगी है। संविदा कर्मियों का कहना है कि पांच फीसदी वेतन वृद्धि को जो प्रस्ताव दिया गया है वह कम से कम दस फीसदी होना चाहिए था। क्योंकि महंगाई काफी बढ़ गयी है फिर भी संविदा कर्मी अल्प वेतन बढ़ोत्तरी से उन्हें राहत मिली है। जनपद के 724 एनएचएम कर्मियों के वेतन में पांच फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव पास हो चुका है। वहंी दूसरी ओर अपने कार्यो में लापवाही बरत रहे एनएचएम कर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की गयी है। इनको बाहर किया जायेगा। सभी एमओआईसी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके यहां कौन संविदा कर्मी सही से कार्य नही कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।