नए 22 सचिव आने से गांवों के विकास में आएगी तेजी
फर्रुखाबाद में पंचायत सचिवों की कमी से जूझ रहे पंचायती राज विभाग में अब सुधार होगा। 22 नए सचिवों के योगदान से विकास कार्यों में तेजी आएगी। ग्राम पंचायतों के विकास में सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। पंचायत सचिवों की कमीं से जूझ रहे पंचायती राज विभाग के काम काज में अब तेजी के साथ सुधार होगा। विकास कार्यो को जहां बल मिलेगा तो वहीं विभागीय कार्य भी समय से हो सकेंगे। 22 नए सचिव के योगदान करने के बाद गांवों में विकास का पहिया भी तेजी के साथ घूम सकेगा। अभी तक पंचायती राज विभाग में सचिवों की बेहद कमी थी। इसके चलते विभागीय कार्यो को लेकर अक्सर दिक्कतें बढ़ जाती थीं। ग्राम पंचायतों के विकास में सचिव की भूमिका काफी अहम है। क्योंकि गांव के प्रत्येक कार्य में कहीं न कहीं पंचायत सचिव सीधे कनेक्ट रहते हैं। मनेरगा के अलावा अन्य ग्राम स्तरीय जो कार्य हैं उसमे ग्राम पंचायत अधिकारियो का ताल्लुक है। अभी तक जनपद में सिर्फ 32 ग्राम पंचायत अधिकारी ही थे। हाल ही में 22 नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों न जनपद में अपना योगदान दे दिया है। हालांकि अभी यह सब एकदम नए है। मगर आने वाले दिनों में यह सब परिपक्व हो जाएंगे। ऐसे में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो में तेजी आ सकेगी। अभी तक जो पंचायत सचिव रहे हैं। कई मर्तवा विभागीय कार्यो को लेकर दिक्कतें हो जाती थीं। सूचनाओं के आदान प्रदान में भी समस्यायें खड़ी होती थीं।मगर नए सचिवों के योगदान करने के बाद स्थिति में बदलाव आने की उम्मीद है।वैसे भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो को लेकर पंचायती राज विभाग पर खासा दबाव है। योजनाओं का सतही क्रियान्वयन को लेकर वैसे भी काफी चुनौतियां रहती हैं। ऐसे में अब जो पंचायत सचिव आ रहे हैं उनसे विभागीय स्तर के काम काज में मदद मिलेगी। वहीं दूसरी ओर जनपद में 54 ग्राम विकास अधिकारी भी हैं। अब ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी मिलकर गांव में विकास का नया खाका तैयार करेगे। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि नए पंचायत सचिव आने के बाद विभागीय कार्यो में और अधिक तेजी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।