अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान जारी रखने और महिला संबंधी मामलों में तेजी से कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुराने मामलों के...
फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने गुरुवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। महिला संबधी मामलों में तेजी से कार्रवाईहोगी। अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप काम होगा। जो भी पुराने मामले हैं उनका जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा। पुराने मामलों पर भी नजर रहेगी। पुलिस में नवाचार लाया जायेगा। ट्रेफिक व्यवस्था पर भी काम किया जायेगा।सीसीटीवी कैमरों को लेकर कहा कि इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी होगी जिससे कि यह बेहतर ढंग से उपयोगी साबित हों। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग क्षेत्रों से आये फरियादियो की शिकायतों को सुना। अधीनस्थों को उनकी शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने सीओ और थाना प्रभारियों के साथ मीट के माध्यम से बर्चुअली जनसुनवाई कर थाने में आयी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को निर्देशित किया कि जो भी लोग शिकायत लेकर थाने पर आयें उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाये। इसमें कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।छोटे मामलों को गंभीरता से लिया जाये। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार से भी उन्होने बातचीत की। सीओ ने भी पहुंचकर परिचय दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।