Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsNational Lok Dal Conference Strengthens Party Unity in Kayamganj

संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने पर जोर

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की और सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने का आह्वान किया। सम्मेलन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने पर जोर

कायमगंज, संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को नई धार देने के प्रयास में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव ने नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सदस्यता अभियान को गति देने और हर वर्ग के बीच पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। बाईपास रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजीत पटेल, महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया वर्मा, जिला सचिव ललित पटेल और अवनेंद्र सिंह के नामों की घोषणा की। प्रदेश महासचिव ने कहा कि नवगठित जिला इकाई जल्द ही अपनी पूरी कमेटी का गठन करे। साथ ही संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने पर जोर दिया। सम्मेलन के दौरान हाल ही में हुए आतंकी हमले में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। सम्मेलन में अंकुर वर्मा, दीपू राठौर, रवि त्यागी, राजेश गंगवार, आदर्श गंगवार, सानू खां, भोला कठेरिया, राहुल मिश्रा, अमन गंगवार, रानी सैनी, मीरा देवी, सुखदेव, मंजू, वंदना, नैना, सुमन, मुन्ना खां और इकरार ट्रेलर समेत एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें