शराब के नशे में चढ़ायी थी कार, रंजिश के चलते लगाया ठिकाने
Farrukhabad-kannauj News - ने उसे कार से कुचलकर मार दिया था। इस मामले में पिता बजरंग सिंह ने शैलेंद्र के खिलाफ बेटे को मार दिये जाने की ने उसे कार से कुचलकर मार दिया था। इस मामल

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। दो दिन पहले कार से कुचलकर नवदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे के कारणों का पता चला कि पूर्व में झगड़े की रंजिश के चलते कार चढ़ाकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के समय आरोपित शराब के नशे में था। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। मुड़गांव निवासी नवदीप सिह 24 अप्रैल की रात गांव के बाहर बने स्टेडियम में बैठे हुए थे तभी गांव के ही शैलेंद्र सिंह ने उसे कार से कुचलकर मार दिया था। इस मामले में पिता बजरंग सिंह ने शैलेंद्र के खिलाफ बेटे को मार दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद आरोपित शैलेंद्र भाग गया था। पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए लगी हुई थी। मुश्किल से पुलिस की टीम ने हत्यारोपित शैलेंद्र सिंह को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपित शैलेंद्र ने जानकारी दी है कि नवदीप से पूर्व में उसका झगड़ा हो गया था जिसमें रंजिश थी। इसी के चलते उसने शराब के नशे में नवदीप के ऊपर कार चढ़ा दी। घटना के बाद वह भाग गया था। मुखबिर ने सूचना दी तो उसे पकड़ लिया गया। कार को सीज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।