दवा लेने गई मां को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
Farrukhabad-kannauj News - करीमगंज गांव में दवा लेने गई एक महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में बेटी घायल हो गई जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो...
करीमगंज गांव में दवा लेने गई एक महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में बेटी घायल हो गई जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। फतेह उल्लापुर भमउआ गांव निवासी रामवीर जाटव की पत्नी नेमा अपनी बेटी काजल के साथ करीमगंज गांव में पैर में आई चोट की दवा लेने के लिए गई हुई थीं। जब वह करीमगंज में पहुंची कि तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां-बेटी को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गईं। इसको देखते हुए आस पास के लोग मौके पर दौड़े। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को इलाज के लिए कमालगंज के अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में जब मां बेटी को लाया गया तो यहां डॉक्टर ने मां नेमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी काजल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी आ गए। मां का शव देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। रमन, तन्वी, पलक को परिजनों ने ढांढस बंधाया। पति भी घटना को लेकर परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।