छतों से लेकर सड़क तक बंदरों का झुंड
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। मोहल्ला दीनदयाल नगर, गोविंद नगर और अन्य क्षेत्रों में बंदरों के झुंड लोगों के लिए समस्या बन गए हैं। कई लोग बंदरों के हमलों में घायल हो चुके हैं। नगर पंचायत से...

नवाबगंज संवाददाता। नगर में बंदरों का भारी आतंक फैला हुआ है। नगर के मोहल्ला दीनदयाल नगर, गोविंद नगर, शास्त्री नगर, इंद्रा नगर आदि मोहल्लों में बंदरों के झंुड ने आतंक मचाया हुआ हैं। छतों से लेकर सड़क तक झुंड के झुंड इकट्ठे हो जाते हैं। जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोई इन बंदरों को सड़क या घर से हटाने की कोशिश करता है तो बंदर झपट कर काटने को ऊपर आ जाते हैं। बंदरों के हमले में कई लोग चोटिल हो चुके हैं। आरोप है कि नगर पंचायत में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नगर के मोहल्ला दीनदयाल नगर, रानी अवंतीबाई नगर के सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत से कई बार बंदरों को पकड़वाने की मांग की गई। लेकिन नगर पंचायत ने अभी तक बंदरों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। नगरवासियों ने नगर पंचायत से नगरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।