निगरानी समिति के कार्यो को परखा, बांटी मेडिकल किट
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता जिलाधिकारी ने शुक्रवार को राजेपुर विकास खंड के कुम्हरौर गांव का औचक...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को राजेपुर विकास खंड के कुम्हरौर गांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो का सत्यापन भी किया। घर घर जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने भ्रमण के दौरान लक्षणयुक्त ग्रामीणों को दवा किट भी दी। निगरानी समिति ने जानकारी दी कि गांव में 110 कोविड लक्षण युक्त व्यक्तियों को कोविड दवाई किट वितरित की गयी है। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि वह गांव की व्यवस्था पर पूरी नजर रखें। उन्होंने प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी कि किसी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो, ऑक्सीजन की कमंी हो तो संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचना देकर ऐसे व्यक्ति को एल-2 अस्पताल में भर्ती कराएं। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दवा का वितरण भी अच्छे ढंग से हो। भ्रमण के दौरान चोखेलाल ने डीएम को बताया कि उन्हें सांस लेेने में समस्या हुई है। जिलाधिकारी ने इस पर उन्हें एल-2 अस्पताल फतेहगढ़ में भर्ती कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान गांव की साफ सफाई व्यवस्था काफी खराब मिली। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से सफाई कर्मी नहंी आ रहा है। ग्रामीणों ने गांव की सफाई व्यवस्था सही कराने की मांग की। जिस पर डीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिया और अधीनस्थों को निर्देशित किया। गांव की खराब सफाई व्यवस्था को देखकर डीएम ने सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई क रने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि इस तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहंी होगी। सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।