एनसीसी कैडेट्स ने मॉक ड्रिल कर किया अभ्यास
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में सीपी विद्या निकेतन में 12 यूपी बटालियन एनसीसी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। नायब सूबेदार बृजेश तोमर ने छात्रों को सुरक्षित स्थान पर जाने और आपातकालीन स्थिति में सही तरीके से कार्य...

कायमगंज, संवाददाता मॉक ड्रिल अभियान के तहत सीपी विद्या निकेतन में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमान अधिकारी के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें नायब सूबेदार बृजेश तोमर, हवलदार राजेश कुमार, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अवनीश चौहान और थर्ड ऑफिसर नरेंद्र कुमार की उपस्थिति रही। मॉक ड्रिल के दौरान नायब सूबेदार बृजेश तोमर ने छात्रों को समझाया कि अलर्ट सायरन बजने पर सुरक्षित स्थान पर जाना अनिवार्य है। किसी भवन या सुरक्षित स्थान पर पेट के बल लेट जाएं और सिर को हेलमेट या किसी मजबूत वस्तु से ढक लें। खिड़की-दरवाजे बंद रखें, पर्याप्त राशन, पेयजल, और मेडिकल किट तैयार रखें।
आवश्यकता पड़ने पर टॉर्च या मोमबत्ती का प्रयोग करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि घायलों की मदद करें। इसके बाद लेफ्टिनेंट अवनीश चौहान और एनसीसी कैडेट्स ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर छात्रों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।