छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया
फर्रुखाबाद। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मिशन साहसी प्रशिक्षण का समापन हो गया।
फर्रुखाबाद। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मिशन साहसी प्रशिक्षण का समापन हो गया। आखिरी दिन प्रशिक्षण पाने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को रखा बालिका इंटर कॉलेज में मिशन साहसी प्रशिक्षण 13 नवंबर से चल रहा था। समापन मौके पर नगर अध्यक्ष रश्मि प्रियदर्शनी, रखा बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीतू मसीह ने छात्राओं को साहसी बनने के बारे में बताया। छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया। इस मौके पर जिला संयोजक प्रियांशु सक्सेना, तहसील संयोजक अखंड प्रताप चौहान, ताइक्वांडो कोच सिद्धि कुशवाहा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।