दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
कमालगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 72 बच्चों ने भाग लिया। 55 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया और 17 को अस्पताल रेफर किया गया।
फर्रुखाबाद। समेकित शिक्षा के अंतर्गत कमालगंज बीआरसी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में मेडिकल असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 72 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 55 दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र बनाये गये। 17 दिव्यांग बच्चो को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मेडिकल टीम में डा. ऋषिकांत वर्मा, डा. मेधा सक्सेना, डा. नवनीत कुमार ने उपस्थिति होकर दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। कैंप में बच्चों को शामिल कराने की जिम्मेदारी विशेष शिक्षक ब्रजेश कुमार, अखिलेश कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार की रही। कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्रपाल और विशेष शिक्षक रोहिताश कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।