Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMathia Devi temple blossomed with the light of lamps

दीपों की रोशनी से खिल उठा मठिया देवी मंदिर

Farrukhabad-kannauj News - अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में मठिया देवी मंदिर की छटा शाम को दीपों की रोशनी से खिल उठी। यहां पर युवाओं ने सैकड़ों दीप जलाकर खुशी जाहिर की। महाआरती में महामारी से बचाव के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 7 Aug 2020 03:42 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में मठिया देवी मंदिर की छटा शाम को दीपों की रोशनी से खिल उठी। यहां पर युवाओं ने सैकड़ों दीप जलाकर खुशी जाहिर की। महाआरती में महामारी से बचाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस दौरान शिवम दीक्षित उज्जवल शाक्य, शशांक मिश्रा, साहिल मिश्रा, प्रियांशु कश्यप, विकास दुबे, हर्षित मिश्रा ने सभी के चंदन का तिलक लगाकर अभिवादन किया। जयश्रीराम के उद्घोष लगाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। शिवम राजपूत, अनुराग कनौजिया, निहारिका पटेल, कल्पना, रेखा, वर्षा, प्रकाश, मिलन, गोविंद आदि मौजूद रहे। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अविनाश दुबे ने मंदिर निर्माण को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान पूरा होने के बाद भगवा ध्वज का वितरण किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर तैयार हो रहा है। मंदिर निर्माण से हर कोई खुश है। उन्होंने मंदिर निर्माण में अपन अहम योगदान करने वाले कार सेवकों को भी याद किया। जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा की उपस्थिति में राष्ट्र गौरव दिवस मनाया गया। एक दूसरे के रक्षा सूत्र बांधा गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण राष्ट्र के गौरव की बात है । इस दौरान दीप प्रज्जवलन किया गया। पृथ्वीनरायन, शिवाजी कटियार, नरेंद्र शर्मा, सलमान अली, शिवकुमार वर्मा आदि थे। जटवारा जदीद मोहल्ले मेंे लोकतंत्र सेनानी चंद्रपाल वर्मा ने अपने घर पर 101 दीप जलाए। इस दौरान मोहल्ले के लोगों को मिष्ठान का वितरण किया। भगवान श्रीराम के नारे लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें