महाशिवरात्रि: शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद महाशिवरात्रि पर गुरुवार को भगवान भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धालु डूब...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
महाशिवरात्रि पर गुरुवार को भगवान भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धालु डूब गए। शिवालयों में आस्था और भक्ति की अदभुत छटा देर शाम तक बिखरी रही। श्रद्धालुओं ने न सिर्फ दूध दही, शहद, गंगाजल से अभिषेक किया बल्कि भगवान भोलेनाथ की प्रिय वस्तुओ को अर्पण कर सुख समृद्धि की कामना की। सुबह को भक्तों की इस कदर भीड़ मंदिरों के ईद गिर्द रही कि श्रद्धालुओं को लाइन लगाकर भगवान भोलेनाथ की झलक देखनी पड़ी। श्रद्धा भक्ति का गजब का उल्लास शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई पड़ा।
महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने व्रत रखकर धार्मिक अनुष्ठान किए। इसके बाद भक्तों ने देवी मंदिरों में जाकर पूजा अर्चन किया। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की प्रिय वस्तुओं को अर्पण करने के साथ ही विभिन्न तरीके से अभिषेक किया। अभिषेक करने को मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी रहीं जो देर शाम तक रही। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु इस कदर बेचैन थे कि वे उनके दर्शन किए बगैर नहीं लौटे। साथ ही गंगाजल और बेलपत्र आदि अर्पण करते हुए सुख समृद्धि की कामनाएं की। शहर के पांडेश्वरनाथ मंदिर शिवालय की छटा पूरे दिन देखते ही बनी। यहां पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर में भारी भीड़ के चलते महिलाओं और पुरुष की अलग अलग लाइनें लगाकर दर्शन कराए गए।
घुमना कोतवाली के पीछे कोतवालेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों ने बेलपत्री और भगवान की प्रिय वस्तुओं को अर्पण किया। शाम को यहां पर इस कदर भीड़ उमड़ पड़ी कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। आवास विकास के भूतेश्वरनाथ मंदिर, कादरीगेट के रत्नेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी। न सिर्फ बच्चे बल्कि बुजुर्ग भी पूरे उत्साह के साथ दर्शन करने को पहुंचे। फतेहगढ़ के तोताराम मंदिर, भारत माता मंदिर के अलावा कोतवाली रोड के शिवालय में भक्तो की भारी भीड़ जुटी। शाम को मंदिरों में भव्य सजावट देखते ही बनी। शहर के महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी मंदिर देव प्रतिमाओं का श्रंगार किया गया। शाम को आरती हुई। मंदिर में पूजा क्रम पूरे दिन चलता रहा। पांचालघाट स्थित सनकादेश्वर महाकाल मंदिर पर भी दुग्धाभिषेक हुआ। सदर तहसील के मंदिर पर भी हवन हुआ और बाद में यहां पर प्रसाद बांटा गया । नवाबगंज क्षेत्र के पुठरी मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त सुबह से ही पहुंच गए । पूजा अर्चना कर अभिषेक किया । शमसाबाद के शिव मंदिरों में भी भक्तों की पूरे दिन भीड़ रही । कमालगंज , जहानगंज , राजेपुर , अमृतपुर आदि क्षेत्रों के शिव मंदिरों पर भक्तों की पूजन को भीड़ रही ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।