ऑनलाइन व्यापार बंद कराने की उठाई गई आवाज
Farrukhabad-kannauj News - ज्ञापन देते व्यापारी। फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक ओर डिजिटल इंडिया बनाने पर प्रधानमंत्री जोर दे रहे है वहीं जिला उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को
फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक ओर डिजिटल इंडिया बनाने पर प्रधानमंत्री जोर दे रहे है वहीं जिला उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों को बंद करने को सांसद को ज्ञापन दिया है। व्यापारियों का कहना है कि आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों के कारण खुदरा कारोबार का बुरा हाल हो गया है। जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद मुकेश राजपूत को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि ई कॉमर्स पर विक्रेताओं का अनिवार्य केवाईसी किया जाना चाहिए इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे वैध एमएसएमई की रक्षा होगी और कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित होगा। बड़ी कंपनियां लगातार भारी नुकसान बता रही है। उच्च बिक्री के बाद भी यह नुकसान दिखा रही है इससे साफ होता है कि यह कंपनियां कही न कहीं झोल कर रही है और इसमें ऑफलाइन कारोबार को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। कहा गया कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को तभी पूरा किया जा सकता है जब स्थानीय उत्पाद स्थानीय व्यापार एवं स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन ई कॉमर्स कंपनियां इसका उल्लंघन कर रही है। जिलाध्यक्ष सदानन्द शुक्ला, नरेश पालीवाल, लालू कनौजिया, राजू गौतम, विक्की अग्रवाल, सोनी शुक्ला, हाजी इख़लाक़ खान, राकेश सक्सेना, रामजी लाल पाठक, राजन रॉय जौली, सरदार जगदीप सिंह छाबड़ा, अंकुर श्रीवास्तव, हेमलता मिश्रा, आफताब अंसारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।