Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsLocal Outrage as Winter Bonfires Absent in Sivara Town

सिवारा में अलाव न जलने से ठिठुर रहे राहगीर

Farrukhabad-kannauj News - सिवारा कस्बे की पंचायतों सिवारा खास और सिवारा मुकुट में इस साल अलाव नहीं जलाए गए हैं। दुकानदारों में नाराजगी है क्योंकि चौराहे पर सर्दी से बचने के लिए लोग कागज और कचरा जलाने को मजबूर हैं। लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 12 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

सिवारा। कस्बे की दो पंचायतें सिवारा खास व सिवारा मुकुट है। हांड कंपाऊ सर्दी से बचने के लिए हर वर्ष सिवारा खास में अलाव जलते रहे है। इस साल जिम्मेदार बेसुध बने हुए है। कस्बा के राणा मार्केट मुख्य चौराहा पर अलाव न जलने से तमाम दुकानदारों में नाराजगी साफ दिखाई दी। कस्बा के बीचो बीच स्थिति चौराहे पर प्रतिदिन क्षेत्र के पड़ोसी लगभग आधा सैकड़ा गांवों से लोग जरूरतमंदी वस्तुओं की खरीदारी आदि के लिए आते जाते है। पास में ही बैंक, पुलिस चौकी व हॉट बाजार भी है फिर भी अलाव नहीं जलवाना अनदेखी है। अक्सर लोगों को इस चौराहे पर सर्दी से बचने को मजबूरन कागज आदि कचरा बीनकर तापते हुए नजर आए है। लोगों का कहना है कि हर साल की तरह चौराहे पर अलाव का इंतजाम करवाया जाए। सिवारा मुकुट की पंचायत में भी अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें