Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादKisan Cooperative Sugar Mill Elections Only Farmer Members Allowed Entry

डेलीगेट चुनाव में किसान सदस्य को मिलेगा प्रवेश, बाहरी रहेंगे वर्जित

लीगेट चुनाव में किसान सदस्य को प्रवेश मिलेगा । जबकि बाहरी का प्रवेश वर्जित रहेगा। 19 हजार 7 सौ 75 सदस्य 2 सौ 14 डेलीगेट को चुनेंगे। तहसील में तैयारी क

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 11 Sep 2024 06:18 PM
share Share

कायमगंज, संवाददाता। दि किसान सहकारी चीनी मिल के डेलीगेट चुनाव में किसान सदस्य को प्रवेश मिलेगा । जबकि बाहरी का प्रवेश वर्जित रहेगा। 19 हजार सात सौ 75 सदस्य दो सौ 14 डेलीगेट को चुनेंगे। तहसील में तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसमें एसडीएम ने निर्देश दिए। दि किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के सामान्य निकाय के निर्वाचन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए तारीख तय हो गई है। बुघवार को चीनी मिल के गन्ना किसानों के सामान्य निकाय के चुनाव को लेकर एसडीएम रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में चीनी मिल व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें कहा गया मिल के सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधियों के निर्वाचन में अन्तरिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल 25 सितंबर व प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 26 सिंतबर को होगा। इस तरह अन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन भी उसी दिन होगा। उसके बाद नाम निर्देशन प्रपत्र 27 सितंबर को दाखिल होंगे। प्रपत्रों की जांच के बाद वैघ नाम का निर्देशन पत्रों का प्रदर्शन 30 सिंतबर को होगा। 21 अक्टूबर को नामाकंन वापिस होगा और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। मतदान चार अक्टूबर को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। चीनी मिल में 19 हजार 7 सौ 75 किसान सदस्य हैं जो 2 सौ 14 डेलीगेट के चुनेंगे। एसडीएम ने बैठक में चीनी मिल के कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारियों को शांति पूर्ण चुनाव कराने को लेकर चर्चा की। उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान गन्ना किसान सदस्य को ही प्रवेश दिया जाए। बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि डेलीगेट के बाद डायरेक्टर का मतदान 17 अक्टूबर को होगा व सदस्यों, सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों के निर्वाचन का चुनाव 18 अक्टूबर को होगा। बैठक में तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ जय सिंह परिहार, नायब तहसीलदार सृज्जन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, मिल के सीसीओ प्रमोद कुमार, एआरओ कॉपरेटिव वीके अग्रवाल, एडीसीओ अरुण कुमार, एसीडीआई अशोक कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर राहुल यादव, प्रवीन कुमार व जेई लघु सिंचाई अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें