5 माह 22 दिन बाद दिल्ली को दौड़ पड़ी कालिंदी

पांच माह बाइस दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के लिए कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेक पर दौड़ पड़ी। भिवानी-दिल्ली होकर सुबह पौने दो घंटे पहले ही कालिंदी स्टेेशन पर पहुंच गई। स्टेशन पर जो यात्री उतरे उन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 13 Sep 2020 11:36 PM
share Share

पांच माह बाइस दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के लिए कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेक पर दौड़ पड़ी। भिवानी-दिल्ली होकर सुबह पौने दो घंटे पहले ही कालिंदी स्टेेशन पर पहुंच गई। स्टेशन पर जो यात्री उतरे उन सभी की मेडिकल टीम ने थर्मल स्के निंग की और इसके बाद यहां से जाने दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अलावा जीआरपी और आरपीएफ का फोर्स पूरे समय सजग रहा। ट्रेन में यात्रियों की काफी संख्या कम थी। कालिंदी एक्सप्रेस 22 मार्च से बंद है।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद कालिंदी एक्सप्रेस को शुरू कराए जाने के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों के अलावा क ई प्रमुख लोगों ने आवाज उठाई थी। क्योंकि दिल्ली के लिए सफर की सबसे अधिक दिक्कत है। बड़ी संख्या में कारेाबारी ट्रेन के माध्यम से ही दिल्ली का सफर करते हैं। एकमात्र कालिंदी का संचालन बंद होने से व्यापारी समेत विभिन्न तबके के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे ने यात्रियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रविवार से कालिंदी का संचालन कर दिया। सुबह 5.15 बजे ही पौने दो घंटा पहले कालिंदी रेलवे स्टेशन पर पहंुच गई। जबकि कालिंदी यहां पर सात बजे आती है और 7.40 बजे कानपुर के लिए रवाना होती है। जीआरपी एसओ विजय कुमार के अलावा आरपीएफ थानाध्यक्ष फोर्स के साथ यहां डटे रहे। जैसे ही यात्री ट्रेन से उतरे तो मेडिकल टीम अलर्ट हो गई और टीम ने पुलिस के पहरे के बीच सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की। स्टेशन प्रबंधक योगेंद्र शाक्य ने बताया कि निर्धारित समय से पहले ही कालिंदी आ गई थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेन में ज्यादा भीड़ नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें