Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsKaimganj Dominates District Weightlifting Championship with Outstanding Performances

भारोत्तोलन प्रतियोगिता में में कायमगंज का दबदबा

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में आयोजित जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में कई प्रतिभागियों ने पदक जीते। विजेताओं को पुरस्कृत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 10 Jan 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on

कायमगंज,संवाददाता जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिला, पुरुष वर्ग में कायमगंज का दबदबा रहा। क्षेत्र के रुटौल गांव में युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। सब जूनियर बालिका वर्ग में 45 केजी भार वर्ग में आवंतिका प्रथम रही। 55 किलो भार वर्ग में सोनम प्रथम, मोनम द्वितीय रही। 59 किलो भार वर्ग में बबली प्रथम रही। जूनियर 49 किलो भार वर्ग में ब्लाक शमसाबाद की संजना प्रथम, 55 किलो भार वर्ग में दीक्षा प्रथम रही। 64 किला भार वर्ग में जूली प्रथम रही। सीनियर बालिका वर्ग 45 किलो भार वर्ग में नवाबगंज की शिवानी प्रथम रही। 49 किलो भार वर्ग में अनुष्का प्रथम व गोल्डी द्वितीय रही। 55 किलो भार वर्ग में ब्लाक शमसाबाद की शिवानी यादव प्रथम, 59 किलो भार वर्ग में नेहा प्रथम, 64 वर्ग भार वर्ग में निधि प्रथम रही। पुरुष वर्ग में सब जूनियर वर्ग में 49 किलो भार वर्ग में विष्णु प्रथम रहे। 55 किलो भार वर्ग में वीरेंद्र प्रथम, 63 किलो भार वर्ग में अरबाज प्रथम रहे। जूनियर वर्ग में 67 किलो भार वर्ग में फर्रुखाबाद के मेंहदी हैदर जाफरी प्रथम रहे। सीनियर वर्ग में 61 किलो भार वर्ग में शंकर राखे प्रथम, 73 किलो भार वर्ग में आकाश प्रथम, 81 किलो भार वर्ग में रितिक यादव प्रथम रहे। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियांे को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ब्लाक के बीआई पुष्पेंद्र यादव, राजेपुर ब्लाक के बीआई जीतू, जिला भारोतोल्लन संघ के सचिव पंकज यादव, एलवाई डिग्री कालेज के वेट लिफ्टिंग कोच सत्यपाल सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें