भाटी गैंग को सजा सुनाने वाले फर्रुखाबाद के जज को मिली सुरक्षा
फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश डॉ. अनिल कुमार सिंह को भाटी गैंग से खतरे के बाद सुरक्षा मिली है। 29 अक्टूबर को उनकी गाड़ी को बोलेरो सवार लोगों ने रोकने का प्रयास किया था। इस मामले में अलीगढ़ में मुकदमा...
फर्रुखाबाद। संवाददाता वेस्ट यूपी के कुख्यात भाटी गैंग को सजा सुनाने वाले विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट डॉ. अनिल कुमार सिंह को बुधवार को आखिरकार सुरक्षा मिल ही गई है। बीती 29 अक्तूबर को अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र में न्यायाधीश की कार को बोलेरो सवार लोगों ने रोकने का प्रयास किया था। हालाकि इस दौरान किसी तरह से वह निकल गए थे। इस मामले में अलीगढ़ में मुकदमा भी दर्ज है।
29 अक्तूबर को न्यायाधीश फर्रुखाबाद से नोएडा जा रहे थे। अलीगढ़ जिले के खैर इलाके से जब वह गुजर रहे थे तभी एक बोलेरो सवार लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था। इस मामले में 10 नवंबर को अलीगढ़ में मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद विशेष न्यायाधीश ने चार नवंबर को जिला जज के माघ्यम से सुरक्षा को लेकर एसपी को पत्र भेजा था। इसके अलावा प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और आईजी जोन को भी उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी थी। बुधवार को विशेष न्यायाधीश को सुरक्षा दे दी गई है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एक गनर उनके साथ रहेगा। विशेष न्यायाधीश इससे पहले गौतमबुद्ध नगर में तैनात थे। तब उन्होंने सुंदर भाटी और उसके गिरोह के 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिस तरह से न्यायाधीश की गाड़ी रोकने का प्रयास हुआ उससे सुंदर भाटी गैंग पर भी शक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।