महिला स्वास्थ्य कर्मी के रोडवेज बस अड्डे पर जेवर उड़ाए

बरेली की महिला स्वास्थ्य कर्मी के रोडवेज बस अड्डे पर जेवर पार कर लिए गए। एसी बस में सफर की कहकर एक व्यक्ति ने जेवर उतरवा लिए और लेकर फरार हो गया। वारदात को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। बरेली के बीडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 14 Oct 2020 04:42 PM
share Share

बरेली की महिला स्वास्थ्य कर्मी के रोडवेज बस अड्डे पर जेवर पार कर लिए गए। एसी बस में सफर की कहकर एक व्यक्ति ने जेवर उतरवा लिए और लेकर फरार हो गया। वारदात को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। बरेली के बीडीए कालोनी निवासी वाणी कुशवाहा, कुसमरा से बस में सवार होकर फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर बरेली के लिए बस बदलने को उतरींे।

जब वह रोडवेज बस अड्डे पर अपनी बेटी के साथ बस का इंतजार कर रहीं थीं कि तभी पहले गेट पर एक व्यक्ति मिला। पूछा कहां जाना है। इस पर वाणी ने कहा कि बरेली तो उसने कहा कि एसी बस में सफर करो। हम भी बरेली जा रहे हैं। इस बस में जेवरात पहनकर चलना एलाऊ नहीं है। इस बीच बातचीत करते हुए शातिर ने महिला को एक लिफाफा दे दिया और कहा कि इसमें अपने जेवर उतारकर रख लें। महिला अभी कुछ समझ पाती कि वह शातिर के कहने पर आ गई और जंजीर, अंगूठी उतारकर लिफाफे में रख ली। महिला को देखकर व्यक्ति ने उससे कहा कि लिफाफा उसे दे दे क्योंकि उसे हस्ताक्षर कराकर लेकर आना है तभी सफर की इजाजत मिलेगी। इस परमहिला ने उसे लिफाफा दे दिया और शातिर महिला के रखे जेवर वाला लिफाफा लेकर गायब हो गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो महिला ने इस पर रोडवेज पर अन्य लोगों को जानकारी दी। शोर शराबा किया। बस अड्डे के बाहर पुलिस पिकेट पर बैठे पीआरडी के जवान और पुलिस कर्मी भी आ गए। घटना की जानकारी कादरीगेट चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को दी गई वह भी मौके पर पहुंचे और महिला से जानकारी की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूरे मामले को लेकर जानकारी की जा रही है। महिला तहरीर देगी तो इसमें मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला अपने आपको बरेली में स्वास्थ्य कर्मी बता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें