शटडाउन न देने पर जेई को दी जान माल की धमकी
मोहम्मदाबाद में शटडाउन न देने पर जेई संदीप कुमार को जान से मारने की धमकी मिली। घबराए जेई ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बातचीत की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहम्मदाबाद, संवाददाता। शटडाउन न देने पर जेई को जान माल की धमकी दी गयी। घबराये जेई ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें पुलिस जांच कर रही है जिस पर आरोप है उसे तलाशा जा रहा है। भूड़नगरिया बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि उनके नंबर पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया। उसने बिजली का शटडाउन मांगा और धमकाना शुरू कर दिया। जेई का कहना है कि मैने दुर्घटना का हवाला देते हुये आम आदमी को शटडाउन देने से मना किया और उसकी बात को सुनकर कुछ देर में लाइनमैन को भेजने के लिए कहा लेकिन इसके बाद भी उसने दोबारा फोन किया। जान से मारने की धमकी देते हुये गाली गलौज शुरू कर दिया। जेई ने बातचीत को टेप कर लिया। आडियो रिकार्डिंग उन्होंने अपने पास सुरक्षित रख ली है। जेई ने बताया कि टू कॉलर पर जो नाम आ रहा है उसके बारे में जानकारी भी दी गयी है। अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।