ओवरब्रिज पर चढ़कर जम्मू के युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
ई वोल्टेज ड्रामा आत्महत्या की दे डाली धमकी, पुलिस कर्मियों के फूले हाथ पांव कटवायी गयी ओएचई, यान बुलाकर मुश्किल से नीचे उतारा गया कमालगंज, संवाददाता।
कमालगंज, संवाददाता। रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर चढ़कर जम्मू के एक युवक ने पुलिस और रेल कर्मियों को खूब छकाया। ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी पर सभी के हाथ पांव फूल गए। यान बुलाकर ओएचई कटवाई गई। मुश्किल से युवक को उतारा गया। इस पर भी उसने काफी हंगामा किया। इस युवक के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को इसे पेश मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा। कमालगंज रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बना हुआ है। स्टेशन मास्टर राहुल प्रसाद गौड़ ने बताया कि रात 12.30 बजे एक युवक ओवरब्रिज पर चढ़ गया और बाहर की जाली की ओर लटक गया। जानकारी हुई तो उसे समझाया पर वह नहीं माना। इस पर रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ साथ जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। इसे उतारने के लिए काफी प्रयास किए गए पर यह नही माना। इधर उधर की बात करके धमकी देता रहा। इस पर ओएचई यान को बुलाकर मुख्य लाइन की गुरसहायगंज से फतेहगढ़ के बीच तक की आपूर्ति रात 12.40 बजे कट करायी गयी। इस बीच पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गयी थी। मुश्किल से युवक को नीचे उतार लिया गया। रात करीब 1.15 बजे यह नीचे उतरकर आया और फिर भी हंगामा करने लगा। उन्होंने बताया कि 12.40 से 1.15 बजे तक ओएचई बंद रही थी। फिर इसे चालू करा दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से लाइन बंद करायी गयी थी। नीचे ही ओएचई यान को खड़ा किया गया था। इस पर ही इसे नीचे उतारा गया और फिर मुश्किल से इसे नीचे लाया गया। आरपीएफ के प्रभारी इंचार्ज अंकुश ने बताया कि स्टेशन पर पुलिस को छकाने वाले युवक का नाम इमरान है। इसकी उम्र 22 वर्ष के आस पास है। यह जम्मू के पुंछ जिले के गांव बेरा का निवासी है। उनका कहना है कि नशे की हालत में रेलवे स्टेशन पर बने ओवरब्रिज पर चढ़कर ब्रिज के ऊपर लगी जाली के बाहर निकलकर खड़ा हो गया था जिसे कडी मशक्कत के बाद उतार लिया गया। फायर ब्रिगेड, जीआरपी के अलावा रेल कर्मचारी इस दौरान मौजूद थे। इसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और ट्रैक पर घूमने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को यह अपने घर से निकला था। 9 अगस्त को इसे मथुरासे जम्मू की ट्रेन पकड़नी थी यह वहां नही गया।यह ट्रेन में बैठकर कमालगंज स्टेशन पर आकर उतर गया। ओवरब्रिज पर चढ़कर आत्महत्या कर लेने की धमकी देने लगा। केवल एक मालगाड़ी को गुरसहायगंज में रुकवाया गया था। इसके अलावा कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस युवक ने काफी देर तक सभी को परेशान किया। लग रहा है कि युवक सिरफिरा है। इसको लेकर और भी जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।