Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादJaherveer Goga Ji Maharaj Fair Attracts Massive Devotee Crowd in Fatehgarh

गोगाजी महाराज के मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

फतेहगढ़ में जाहरवीर गोगा जी महाराज मेले में भारी भीड़ उमड़ी। 82 निशान लाए गए और पूजा अर्चना की गई। सांसद मुकेश राजपूत भी पहुंचे। पुलिस ने रूट डायवर्जन किया और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी। बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 21 Aug 2024 12:20 AM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मंगलवार को फतेहगढ़ के जाहरवीर गोगा जी महाराज मेले में भव्य रूप से सजे निशानों को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ उठाया गया। मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ गया। दूर- दूर से लोग मेले में आये। 82 निशान लाए गए। गगनचुंभी निशान आकर्षण का केंद्र रहे। भक्तों ने पूजा अर्चना की। पूरे दिन गोगाजी महाराज के उद्घोष गूंजते रहे। श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज मेला कमेटी की ओर से व्यवस्थाओं पर नजर रखी गयी। भोर से ही फतेहगढ़ में पूजा के लिए निशान पहुंचे। मेले में लगभग 82 निशान आये जिसमें विशेषकर चांदी व देवी देवताओं के चित्रों व बेला की कलियों से सजाया गया । मेले में सांसद मुकेश राजपूत भी पहुंचे और उन्होंने मेला कमेटी के लोगों से बातचीत की। काफी देर तक सांसद यहां रुके। फतेहगढ़ में मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये। दूर -दूर से लोग पहुंचे। दूसरे प्रांतों से भी लोग यहां आये। फतेहगढ़ कोतवाली रोड पर निशान रखे गये। सीएमओ दफ्तर के बाहर बने मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए दिन भर भीड़ रही। इस बार मेले में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक भीड़ रही है। लोग आराम से यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान श्याम बाल्मीकि, चौधरी श्रीकृष्ण, अशोक, रतन कोतवाल, विजय चौधरी, राकेश, अनिल, विनोद, कन्हैया, फकीरे कोतवाल, दिनेश देशमुख, स्वदीप कुमार, रंजीत, सुमित, प्रदीप आदि की मौजूदगी रही।

सुरक्षा को अलर्ट रही पुलिस, रूट डायवर्जन

फर्रुखाबाद। जाहरवीर गोगाजी महाराज के मेले को देखते हुये फतेहगढ़ में मंगलवार की सुबह से ही पुलिस अलर्ट रही। भीड़ भाड़ के कारण रूट डायवर्जन किया गया। ग्कोतवाली रोड पर पूरी तरह से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। तिराहे पर पुलिस की ड्यूटी थी। जिला जेल से जेएनवी रोड, सेंट्रल जेल चौराहा की ओर वाहन निकाले गये। फतेहगढ़ चौराहे से सीधे भी वाहन रोके गये। गुरुद्वारा के पास से वाहन संचालित हुये। जेएनवी रोड से भी वाहनों का आवागमन रहा। सुरक्षा के लिए यहां पर भी पुलिस अलर्ट रही। सीओ के अलावा फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा पर नजर रखी।

दिन भर बंद रही बिजली

फर्रुखाबाद। मेले में बड़े बड़े निशानों को देखते हुये बिजली निगम की टीमें भी अलर्ट रहीं। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी। फतेहगढ़ के कानपुर रोड पर बिजली की आपूर्ति बंद रही। इसके अलावा भूसामंडी, हाथीखाना, जाफरी, ग्वालटोली, आंशिक सिविल लाइन, पुलमंडी, गोलाकोहना आदि क्षेत्रों में मेले के कारण बिजली बंद की गयी। एसडीओ के अलावा क्षेत्रीय जेई बिजली कर्मियों के साथ मौजूद रहे। दिन में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखा गया।

जाहरवीर गोगा जी के उठाए गए निशान

कायमगंज,संवाददाता। श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के निशान की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद चढ़ाया गया। जाहरवीर गोगाजी महाराज के निशान नगर के श्यामा गेट पर देर शाम पहुंचाए गए। मंगलवार सुबह भक्त निशान लेकर घसिया चिलौली स्थित गमा देवी मंदिर के समीप रखे गए। वहां भक्तों का जनसैलाव उमड़ा। भक्तों ने निशान की पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। मन्नत मांगी गई। इस मौके पर पिंकू गुरु जी, राकेश भगत, बाबूलाल भगत, चंदन, विनोद, कृष्णा, नरेश, मोहन, जितेंद्र, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें